किराना दुकान सामान लिस्ट / Kirana Saman List In hindi
Kirana Saman List In Hindi:- अगर आप नए घर में शिफ्ट कर रहे हैं और आपको इस बात की जानकारी नहीं है, की आखिर घर में क्या-क्या Grocery Items होना चाहिए
इसलिए आज हम आपको इस post के द्वारा Kirana Saman List In Hindi बताने वाले हैं, जिससे खासकर वे लोग जो पढ़ने के लिए या नौकरी के लिए अपने घर से दूर रह रहे हैं
किराना दुकान सामान लिस्ट – Kirana Saman List In Hindi in Hindi
आज का यह पोस्ट Kirana Saman List In Hindi आपके बहुत काम आने वाला है। आज के समय में ज्यादातर लोग पढ़ाई या जॉब के सिलसिले में अपना घर छोड़कर कही दुसरी जगह अपार्टमेंट लेकर रहने लगते है। ऐसे में उन्हें daily rutiin की जिंदगी के लिए kirane के सामान की जरूरत पड़ती है।
किराना दुकान सामान लिस्ट | Kirana Saman List In Hindi
हमने नीचे विभिन्न प्रकार की कैटेगरी में किराना सामान की सूची तैयार की है, जिससे आप आसानी से समझ सकते हैं | नीचे बताए गए आइटम्स में पूजा के सामान और विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की अलग-अलग तरह से सूची तैयार की गई है | आप इसकी मदद से लिस्ट बनाकर online या ऑफलाइन सभी किराना समान अपने घर मंगवा सकते हैं।
kitchen ke saman (rashan) ki list hindi main ।। किचन के राशन कि लिस्ट इं हिंदी
किराना दुकान सामान लिस्ट – Kirana Saman List In Hindi
मसालों के नाम (Spices name in Hindi)
हल्दी पाउडर
मिर्च पाउडर
जीरा
धनिया पाउडर
मेथी दाना
अजवाइन
सौफ
लॉन्ग
सोंठ
हींग
छोटी इलायची
बड़ी इलायची
सरसों दाना
अजीनोमोटो
तेजपत्ता
काली मिर्च
काला जीरा
दालचीनी
तिल
जावित्री
जायफल
करी पत्ते
कसूरी मेथी
अरारोट पाउडर
अमचूर पाउडर
अनारदाना बीज
अलसी के बीज
कलौंजी
पोस्तो
जख्या
काली मिर्च
काला नमक
केसर
चक्र फूल
सफेद तिल
चाट मसाला
तंदूरी मसाला
दबेली
मसाला सांभर
मसाला गरम
मसाला
पाव भाजी मसाला
बिरयानी मसाला
दालों के नाम ( Pluses Name )
हार्डवेयर स्टोर सामान की लिस्ट – Hardware Store Item Saman List In Hindi pdf
अरहर दाल
मसूर दाल
मूंग दाल चना दाल
मूंग हरी दाल
उड़द दाल
साबूदाना
राजमा
सफेद राजमा
सूखी मटर
काबुली चना
काला चना
कुलथी दाल
सोयाबीन
साबुत उड़द दाल
खाना बनाने वाले तेल ( Cooking Oil )
सोयाबीन तेल
सरसों का तेल
सूरजमुखी का तेल
मक्खन
राइस ब्रान ऑयल
जैतून का तेल
नारियल तेल
मूंगफली का तेल
दूध उत्पाद ( Dairy Product )
चीज
दूध
दही
मक्खन
पनीर
घी
ताजा क्रीम
पनीर ब्लॉक
पनीर के स्लाइस
मोज़िला चीज
मक्खन
ड्राई फ्रूट ( Dry Fruit )
किशमिश
काजू
छुहारा
चिरौंजी
बादाम
चिलगोजे
पिस्ता
मखाना
अखरोट
मुनक्का
सूखे खजूर
सूखे अंजीर
खुबानी
नारियल
सुपारी
आलूबुखारा
मिश्री
चावल और आटे (Rice and Flours)
बासमती चावल
चीनी
गुड
दोसा के लिए चावल
इडली के लिए चावल
मैदा
मक्के का आटा
गेहूं का आटा
सूजी
बेसन
बाजरा का आटा
चावल का आटा
सेवई
इमली
ब्राउन राइस
चाय पत्ती
शहद
नमक
खमीर
किराना दुकान सामान लिस्ट – Kirana Saman List In hindi
स्नैक्स और नाश्ते के लिए Snakes Items
मैगी
पास्ता
चौमिन
नूडल्स
ब्रेड पैकेट
सूखे
मेवे
नौसादर
चौकोर
कॉर्न फ्लेक्स
मुरमुरा
बिस्कुट
चनाचूर
कुरकुरे
पोहा
खोपरा
पॉपकॉर्न
कॉफी
मूंगफली
ब्राउन
ब्रेड
नमकीन/सेव
चिप्स
मखाना
चिप्स
पास्ता
टोस्ट
मिक्चर
काजू फ्राइ
ओट्स ( Oats )
पूजा के लिए सामान ( Pooja Items )
अगरबत्ती
माचिस
दीप तेल
सूती धागा
दीया
कपूर
रॉक कैंडी
धूप
कुमकुम
सिंदूर
रूई
अन्य किराना सामान ( Other Grocery Items )
ओडोनिल
काला हिट
कार क्लीनर
नेप्थलीन बॉल्स
रबर बैंड
सैनिटरी पैड
गुलाब जल
फूड कलर
परफ्यूम
ऑल आउट
मार्टिन
कचरा फेंकने की थैली
किचन टिशु
सिरका
आंवला
अदरक
सेंधा नमक
सुगर फ्री
टूथ ब्रश
टूथपेस्ट
नहाने का साबुन
कपूर
कपड़े धोने का साबुन
टॉयलेट क्लीनर
टॉयलेट पेपर
लोबान
कस्तूरी
लाख कत्था
फिनाल ( Phenyl )
बर्तन धोने का साबुन ( Soap )
बेकिंग पाउडर ( Baking Powder )
बेकिंग सोडा ( Baking Soda )
टमाटो केचप
सोया सॉस
जेम
शहद
चिली सॉस
नूडल्स
हॉर्लिक्स / कंप्लेन / बॉर्नविटा
कोको पाउडर
पिज़्ज़ा सॉस
शैंपू
शेविंग क्रीम
कुमकुम
बॉडी लोशन
फेस पाउडर
डिओडरेंट
हैंडवॉस
रेजर ब्लेड
बेबी प्रोडक्ट (आवश्यकतानुसार)
बॉडी जेल
डिटॉल
कंडीशनर
वाशिंग पाउडर
डिश वॉशिंग पाउडर
फर्श क्लीनर
Read More:-
1- किराना दुकान के समान मे क्या क्या आता है?
किराना दुकान सामान लिस्ट
ग्रोसरी और स्टेप्लस जैसे दाल, आटा, चावल, शक्कर, तेल, मसाले, ड्राई फूड इत्यादि।
फल और सब्जियाँ।
बेवेरेज जैसे कोल्ड ड्रिंक्स, ज्यूस, दूध, पानी इत्यादि।
2-। जनरल स्टोर की दुकान कैसे खोले?
General Store open करने के लिए Location चयन करना बेहद महत्वपूर्ण Step है | चूँकि General Store में किसी विशिष्ट वस्तु न रखकर लगभग घरेलु उपयोग में आने वाली अनाज से लेकर सुई तक सब रखना पड़ता है
3 -। किराना दुकान खोलने के लिए क्या करें?
किराना दुकान में वैरायटी बढ़ाएं ...
ग्राहकों के जरूरत के अनुसार सामानों को रखे ...
कस्टमर सर्विस अच्छी रखें ...
अपने किराना स्टोर की ब्रांडिंग करें ...
व्यवहार विनम्र होना चाहिए ।
4-.
जनरल स्टोर की दुकान कैसे खोले?
General Store open करने के लिए Location चयन करना बेहद महत्वपूर्ण Step है | चूँकि General Store में किसी विशिष्ट वस्तु न रखकर लगभग घरेलु उपयोग में आने वाली अनाज से लेकर सुई तक सब रखना पड़ता है
मुझे उम्मीद है, कि आज का यह लेख ” Kirana Saman List In Hindi ” आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा। यदि आपको इस सूची को देखते हुए ऐसा लग रहा है, कि हमसे कुछ छूट गया हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
इसके अलावा इस पोस्ट को सोशल platform और अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें, ताकि उन्हें भी लिस्ट बनाने का सही तरीका ज्ञात हो सके।
Related searches Q -
Q 1 राशन का सामान लिस्ट इन हिंदी
Q 2 किराना सामान रेट लिस्ट 2020 pdf
Q 3 किराना दुकान समान लिस्ट इन हिंदी pdf
Q 4 किराना सामान रेट लिस्ट today
Q 5 घर के सामान की लिस्ट इन हिंदी किराना सामान रेट लिस्ट टुडे
Q 6 जनरल स्टोर आइटम लिस्ट इन हिंदी
Q7 Kirana saman list
दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद मुझे उम्मीद है, कि अब कभी भी यदि आप किराने का सामान लेने जाते हैं, तो आप सही तरीके से सूची तैयार करने के बाद ही सामान खरीदने दुकान जाएंगे, ताकि बार-बार दुकान दौड़ना ना पड़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें