सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

facebook ka password kaise Jane ?

facebook ka password kaise jane/  facebook ka password bhul gaya kaise khole?


Facebook ka password kaise jane

सोशल मीडिया साइट Facebook की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हर रोज लाखों लोग फेसबुक से जुड़ते हैं। इनमें से कई सारे यूजर्स अपनी Facebook आईडी अपने स्मार्टफोन पर बनाते हैं और पासवर्ड भूल जाते हैं। ऐसे में जब उन्हें किसी दूसरे डिवाइस पर Facebook लॉग-इन करना होता है तो पासवर्ड याद न रहने की वजह से वे फेसबुक लॉग इन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि Facebook यूजर्स पासवर्ड भूलने पर अपना पासवर्ड कैसे रीसेट कर सकते हैं।


Facebook पासवर्ड भूल गए हैं कोई टेंशन नहीं, ऐसे करें रीसेट

दोस्तो आप में से कई लोग फेसबुक का उपयोग ऐप के द्वारा करते तो कई लोग अपने ब्राउजर के माध्यम से facebook का उपयोग करते है।आज मै आपको इन दोनों तरीको से facebook ka password kaise reset kare इसके बारे में बताने वाला हूं। जानने के लिए आप नीचे बताए गए तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कीजिए



अपने facebook के password को facebook app द्वारा reset करने के लिए सबसे पहले आप facebook app को ओपन कीजिए।ओपन करने के बाद आपको नीचे दिख रहे इमेज की तरह इंटरफेस दिखेगा।इसमें आपको log in के ठीक नीचे forgot password का ऑप्शन दिखेगा।आपको forgot password के उपर क्लिक करना है।

 forgot password के उपर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर जाओगे।इस पेज में आपको अपना ईमेल या मोबाइल नंबर इंटर करना है जो अपने अपना facebook account बनाते समय दिया था।मोबाइल नम्बर या ईमेल आईडी इंटर करने के बाद आपको नीचे दिख रहे find your account पर क्लिक करना है।


अगर फेसबुक Gmail का पासवर्ड भुल जाये तो क्या करे




Find your account पर क्लिक करने के बाद आप confirm your account के पेज पर जाओगे जहा आपके सामने आपके द्वारा इंटर किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दिखाई देगा।इसके नीचे आपको continue  का ऑप्शन दिखेगा। आप उसपर क्लिक कर दीजिए।


 continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने next page खुलेगा।अब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक 6 अंको का कोड आया होगा।उस कोड को आप इस पेज पर दिख रहे enter code के बॉक्स में भरना है और continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।




continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप next page पर जाओगे जहा आपके सामने दो विकल्प दिखेंगे।इसमें से आपको अपने आवश्यकता अनुसार किसी एक विकल्प के उपर क्लिक कर सकते है।

  • यदि आप पासवर्ड रीसेट करने के साथ उस ऐप में लोग इन रहना चाहते है तो आपको keep me logged in के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • यदि आप केवल अपने पासवर्ड को reset करना चाहते है और ये चाहते है कि आप इस डिवाइस में log in ना रहे तो आपको दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
दोनों ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद आपको  continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

 continue के उपर क्लिक करने के बाद आप reset your password के page पर जाओगे। यहां आपको अपना नया पासवर्ड नीचे दिए बॉक्स में टाइप करना है जो आप लगाना चाहते है।अपना पासवर्ड टाइप करने के बाद आपको नीचे दिख रहे continue के उपर क्लिक कर देना है ।



continue के उपर क्लिक करने के बाद एक छोटा सा पॉप ओप पेज खुलेगा जिसमें आपके द्वारा रीसेट किए गए पासवर्ड दिखाएगा इसमें आपको ok के उपर क्लिक कर देना है।और आपका पासवर्ड सेट हो जाएगा। ध्यान से इस पासवर्ड को याद कर लीजिए क्युकी आप इस पासवर्ड के सहायता से आप दोबारा अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगइन कर पाएंगे।






टिप्पणियाँ

Popular posts

ग्रोसरी लिस्ट इन हिंदी GROCERY LIST IN HINDI, रसोई (Kitchen) के समान की लिस्ट

सर्वनाम किसे कहते हैं ? sarvanam kise kehte hain?

विशेषण किसे कहते हैं |

Desi status whatsappin hindi |