सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Peer to peer network Kya hain। Peer to peer network क्या हैं ?,What is peer to peer networking in hindi meninng

 

Peer to peer network Kya hain। Peer to peer network क्या हैं ?,What is peer to peer networking in hindi meninng ?


            सामान्तः दो या दो से अधिक computers को आपस में जोड़कर उनकी फाइल्स एवं प्रिंटर को शेयर करना ही पियर टू पियर नेटवर्क का उदाहरण है पियर टू पियर में प्रत्येक कंप्यूटर अपनी सुरक्षा का स्वयं जिम्मेदार होता है यूजर डाटाबेस भी प्रतेयक कंप्यूटर पर अलग अलग होता है अर्थात decentralize होता है 



. अतः पियर टू पियर नेटवर्क को किसी सिंगल लोकेशन से मैनेज नहीं किया जा सकता है , पियर टू पियर का सेटअप सामान्यतः छोटी संश्था , जैसे सायबर कैफ़े में किया जा सकता है जहा नेटवर्क सिक्यूरिटी प्राथमिक नहीं होती है

Peer to peer network क्या है?

Peer to Peer Network को हम P2P Network भी कहते हैं। Peer to Peer एक ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क है, जहाँ पर दो या दो से अधिक Computers अपने Data को बहुत ही आसानी से और बीना किसी Server या बिना किसी Server Software के एक दूसरे के पास भेज सकते हैं। इस नेटवर्क में प्रत्येक Computer को Node बोला जाता है। इस Network को बनाने के लिए ज्यादातर USB(Universal Serial Bus) Cable का Use किया जाता है। 



इस नेटवर्क में Computers एक दूसरे से USB Cable के जरिये Connected होते हैं। इस Network में न तो कोई Server होता है और न ही कोई Client बल्कि इस नेटवर्क में प्रत्येक Computer, Server होता है और प्रत्येक Computer Client होता है।




Advantages of P2P Network


P2P नेटवर्क सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित नहीं है।

जब P2P नेटवर्क होता है तो उस समय इसकी लागत कम होती है लेकिन जब इस नेटवर्क को बढ़ाया जाता है तो इनकी लागत बढ़ जाती है।

P2P Network की Speed Data Sharing और Data Receiving के समय कम होती है


इस नेटवर्क को बनाने के लिए बहुत ही कम Cost की जरूत होती है।

P2P नेटवर्क बनाने के लिए बहुत ही कम जगह की जरूरत पड़ती है।

इस नेटवर्क में USB Cable का Use किया जाता है।

Disadvantages of P2P Network

 






टिप्पणियाँ

Popular posts

ग्रोसरी लिस्ट इन हिंदी GROCERY LIST IN HINDI, रसोई (Kitchen) के समान की लिस्ट

सर्वनाम किसे कहते हैं ? sarvanam kise kehte hain?

विशेषण किसे कहते हैं |

facebook ka password kaise Jane ?

Desi status whatsappin hindi |