टेंश इन हिंदी।
Tenses chart in hindi with chart।
Tenses in Hindi।
English Grammar में काल Tense chart in Hindi सबसे महत्वपूर्ण अध्याय है Tense के 3 मुख्य प्रकार होते हैं और कुल 12 उप-प्रकार होते हैं, Tense जिसके जरिये हम जानते हैं कि किसी व्यक्ति के द्वारा कहे गए वाक्य को किस समय से बताया जा रहा है, आइये Tense को विस्तार से अच्छे से समझें।
tenses chart in hindi
काल Tense किसी भी वाक्य में क्रिया के द्वारा जिसके माध्यम से यह पता चलता है कि वाक्य में किये कार्य का समय के साथ क्या सम्बन्ध है; कार्य वर्तमान में हो रहा है, बीते हुए समय में हुआ था या भविष्य में होने वाला है। यही कारण है कि वर्तमान काल, भूतकाल व भविष्य काल के वाक्यों में सहायक क्रियाएँ भिन्न होती है।
Tenses chart in hindi
सामान्यतः काल Tense के तीन प्रकार होते हैं, वह निम्नलिखित है
1. वर्तमान काल Present Tense
2. भूतकाल Past Tense
3. भविष्य काल Future Tense
Tenses chart in hindi
प्रत्येक काल Tense के चार उप-प्रकार होते हैं
1. सामान्य काल Simple Tense
2. अपूर्ण काल Continuous Tense
3. पूर्ण काल Perfect Tense
4. पूर्ण निरन्तर काल Perfect Continuous Tense
नीचे में हम प्रत्येक काल के 4 प्रकारों के बारे में उनके नियम और उदहारण सहित विस्तृत से जानेंगे।
Tenses chart in hindi
A. वर्तमान काल Present Tense के चार प्रकार
A. Types of Present Tense in Hindi
1. Simple Present Tense in Hindi ( सामान्य वर्तमान काल )
मैं बाजार जाता हूँ।
I go to market.
वह स्कूल जाता है।
He goes to school.
मैं बाजार नहीं जाता हूँ।
I do not go to market.
वह स्कूल नहीं जाता है।
He does not go to school.
क्या मैं बाजार जाता हूँ ?
Do I go to market ?
क्या वह स्कूल जाता है ?
Does he go to school ?
क्या मैं बाजार नहीं जाता हूँ ?
Do I not go to market ?
क्या वह स्कूल नहीं जाता है ?
Does he not go to school ?
1. Simple Present Tense in Hindi
2. Present Continuous Tense in Hindi ( निरंतर वर्तमान काल )
रानी स्कूल जा रही है।
Rani is going to school.
टेंश इन हिंदी
मैं अंग्रेजी सीख रहा हूँ।
I am learning english.
रानी स्कूल नहीं जा रही है।
Rani is not going to school.
मैं अंग्रेजी नहीं सीख रहा हूँ।
I am not learning english.
क्या रानी स्कूल जा रही है?
Is rani going to school ?
क्या मैं अंग्रेजी सीख रहा हूँ?
Am I learning english ?
क्या रानी स्कूल नहीं जा रही है ?
Is rani not going to school ?
क्या मैं अंग्रेजी नहीं सीख रहा हूँ ?
Am I not learning english ?
Tenses chart in hindi
3. Present Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण वर्तमान काल )
राजेश स्कूल जा चुका है।
Rajesh has gone to school.
तुमने मुझे एक पेन दिया है।
You have given me a pen.
राजेश स्कूल नहीं गया है।
Rajesh has not gone to school.
तुमने मुझे एक पेन नहीं दिया है।
You have not given me a pen.
क्या राजेश स्कूल जा चुका है ?
Has rajesh gone to school ?
क्या तुमने मुझे एक पेन दिया है ?
Have you given me a pen ?
क्या राजेश स्कूल नहीं गया है ?
Has rajesh not gone to school ?
क्या तुमने मुझे एक पेन नहीं दिया है ?
Have you not given me a pen ?
Tenses chart in hindi
4. Present Perfect Continuous Tense in Hindi ( पूर्ण निरंतर वर्तमान काल )
सोनम 9 बजे से टीवी देख रही है।
Sonam has been watching since 9 o'clock.
मैं तीन घंटे से अध्ययन कर रहा हूं।
I have been studying for 3 hours.
सोनम 9 बजे से टीवी नहीं देख रही है।
Sonam has not been watching since 9 o'clock.
मैं तीन घंटे से अध्ययन नहीं कर रहा हूं।
I have not been studying for 3 hours.
क्या सोनम 9 बजे से टीवी देख रही है?
Has sonam been watching since 9 o'clock ?
क्या मैं तीन घंटे से अध्ययन कर रहा हूं?
Have I been studying for 3 hours ?
क्या सोनम 9 बजे से टीवी नहीं देख रही है?
Has sonam not been watching since 9 o'clock ?
क्या मैं तीन घंटे से अध्ययन नहीं कर रहा हूं?
Have I not been studying for 3 hours ?
B. भूतकाल Past Tense के चार प्रकार Types of Past Tense in Hindi--
1. Simple Past Tense in Hindi ( सामान्य भूतकाल )
राजेश आया।
Rajesh came.
सूर्य निकला।
The sun rose.
राजेश नहीं आया।
Rajesh did not come.
सूर्य नहीं निकला।
The sun did not rise.
क्या राजेश आया ?
Did rajesh come ?
क्या राजेश नहीं आया ?
Did rajesh not come ?
क्या सूर्य नहीं निकला ?
Did the sun not rise ?
2. Past Continuous Tense in Hindi ( निरंतर भूतकाल )
मैं स्कूल जा रहा था।
I was going to school.
तुम पुस्तक पढ़ रहे थे।
You were reading the book.
मैं स्कूल नहीं जा रहा था।
I was not going to school.
तुम पुस्तक नहीं पढ़ रहे थे।
You were not reading the book.
क्या मैं स्कूल जा रहा था ?
Was I going to school ?
क्या तुम पुस्तक पढ़ रहे थे
Were you reading the book ?
क्या मैं स्कूल नहीं जा रहा था ?
Was I not going to school ?
क्या तुम पुस्तक नहीं पढ़ रहे थे ?
Were you not reading the book ?
3. Past Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण भूतकाल )
मैं स्कूल गया था।
I had gone to school.
संगीता यहां आई थी।
Sangeeta had come here.
मैं स्कूल नहीं गया था।
I had not gone to school.
संगीता यहां नहीं आई थी।
Sangeeta had not come here.
क्या मैं स्कूल गया था ?
Had I gone to school ?
क्या संगीता यहां आई थी ?
Had sangeeta come here ?
क्या मैं स्कूल नहीं गया था ?
Had I not gone to school ?
क्या संगीता यहां नहीं आई थी ?
Had sangeeta not come here ?
4. Past Perfect Continuous Tense in Hindi ( पूर्ण निरंतर भूतकाल )
सोनम वहाँ 25 साल से रह रही थी।
Sonam had been living there for 25 years.
तुम सुबह 9 बजे से खेल रहे थे।
You had been playing since 9 o'clock morning.
सोनम वहाँ 25 साल से रह नहीं रही थी।
Sonam had not been living there for 25 years.
तुम सुबह 9 बजे से खेल नहीं रहे थे।
You had not been playing since 9 o'clock morning.
क्या सोनम वहाँ 25 साल से रह रही थी ?
Had sonam been living there for 25 years ?
क्या तुम सुबह 9 बजे से खेल रहे थे ?
Had you been playing since 9 o'clock morning ?
क्या सोनम वहाँ 25 साल से रह नहीं रही थी ?
Had sonam not been living there for 25 years ?
क्या तुम सुबह 9 बजे से खेल नहीं रहे थे ?
Had you not been playing since 9 o'clock morning ?
इस काल के विस्तृत जानकारी के लिए नीचे Click करें।
4. Past Perfect Continuous Tense in Hindi
C. भविष्य काल Future Tense के चार प्रकार
C. Types of Future Tense in Hindi
1. Simple Future Tense in Hindi ( सामान्य भविष्य काल )
वह आम खायेगा।
He will eat mango
हम मैच जीतेंगे।
We will win the match.
वह आम नहीं खायेगा।
He will not eat mango.
हम मैच नहीं जीतेंगे।
We will not win the match.
क्या वह आम खायेगा ?
Will he eat mango ?
क्या हम मैच जीतेंगे ?
Will we win the match ?
क्या वह आम नहीं खायेगा ?
Will he not eat mango ?
क्या हम मैच नहीं जीतेंगे ?
Will we not win the match ?
2. Future Continuous Tense in Hindi ( निरंतर भविष्य काल )
सोनम स्कूल जा रही होगी।
Sonam will be going to school.
वह तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा।
He will be waiting for you.
सोनम स्कूल जा नहीं रही होगी।
Sonam will not be going to रही होगी ?
Will sonam be going to school
क्या वह तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा ? Will he be waiting for you ?
क्या सोनम स्कूल नहीं जा रही होगी ?
Will sonam not be going to school ?
क्या वह तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा होगा ?
Will he not be waiting for you ?
He will have gone the market
बस पहुँच गया होगा।
Bus will have reached.
वह बाजार नहीं जा चुका होगा।
He will not have gone the market.
बस नहीं पहुंचा होगा।
Bus will not have reached.
क्या वह बाजार जा चुका होगा ?
Will he have gone the market ?
क्या बस पहुँच गया होगा ?
Will bus have reached ?
क्या वह बाजार नहीं जा चुका होगा ?
Will he not have gone the market
क्या बस नहीं पहुँच गया होगा ?
Will bus not have reached ?
Future Continuous Tense in Hindi ( पूर्ण निरंतर भविष्य काल )
राजू 2 घंटे से सोता आ रहा होगा।
Raju will have been sleeping for two hours.
तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते आ रहे होगे।
You will have been playing cricket for 5 hours.
राजू 2 घंटे से सोता नहीं आ रहा होगा।
Raju will not have been sleeping for two hours.
तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते नहीं आ रहे होगे।
You will not have been playing cricket for 5 hours.
क्या राजू 2 घंटे से सोता आ रहा होगा ?
Will raju have been sleeping for two hours ?
क्या तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते आ रहे होगे ?
Will you have been playing crick
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें